शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को प्रदेश हाई कोर्ट की ओर से यूजी की परीक्षाओं को जारी रखने की अनुमति मिल गई है. बुधवार से तय शेड्यूल के आधार पर परीक्षाएं आयोजित होंगी. ऐसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए कमर कस लेनी चाहिए.
एचपीयू की ओर से दायर की गई विशेष याचिका के तहत यह अनुमति मिली है. अब एचपीयू ने परीक्षाओं को जारी रखने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. एचपीयू कुलपति ने कहा कि एचपीयू रूसा के तहत अंतिम समेस्टर की बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाओं को पहले निर्धारित की गई डेटशीट के आधार पर ही 19 अगस्त से आगे की परीक्षाओं करवाई जाएंगी.
एचपीयू कुलपति ने यह भी सपष्ट किया है कि हाई कोर्ट के 14 अगस्त को परीक्षाओं को रोकने को लेकर जारी किए गए आदेशों के बाद एचपीयू में मात्र मंगलवार, 18 अगस्त की परीक्षाओं को ही स्थगित किया था. आज, मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं को अब अंत मे करवाया जाएगा.