हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट सत्र को लेकर शाम 6 बजे तक काम करेंगे HPU कर्मचारी,  निर्देश जारी - हिमाचल बजट सत्र की खबर

विधानसभा के बजट सत्र को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों को विभागों में शाम 5 बजे के बजाए 6 बजे तक काम करने का निर्देश जारी किया है.

hpu employees work one hour extra due to  budget session
बजट सत्र को लेकर शाम 6 बजे तक काम करेंगे कर्मचारी

By

Published : Feb 23, 2020, 5:11 PM IST

शिमलाः विधानसभा के बजट सत्र के चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में कर्मचारी अब विभागों में अतिरिक्त समय तक अपनी सेवाएं देंगे. कर्मचारियों को विभागों में शाम 5 बजे के बजाए 6 बजे तक काम करना होगा. एचपीयू प्रशासन की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं.

एचपीयू कुलसचिव की ओर से सभी नियंत्रण अधिकारियों, अध्ययन विभागों के विभागाध्यक्षों और निदेशकों से ये अपील की गई है कि वे किसी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी की तरह कार्यालय में उपस्थिति शाम 6 बजे तक सुनिश्चित करें. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बहुत ही जरुरी परिस्थितियों के अतिरिक्त विधानसभा सत्र की अवधि में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर ना जाए.

वीडियो.

विधानसभा में विश्वविद्यालय से संबंधित सवालों का जवाब तैयार करने के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये निर्णय लिया है. इसके साथ ही एचपीयू ने अपना बजट प्रस्ताव भी बजट सत्र के लिए तैयार कर लिया है. एचपीयू को इस बार सरकार से 215 करोड़ रुपये की अनुदान की जरुरत है. जिसे देखते हुए 215 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव भी एचपीयू ने तैयार किया है.

ये भी पढ़ें-जान जोखिम में डालकर पुलिया से गुजर रहे लोग, 1 साल बाद भी नहीं हुई मरम्मत

ABOUT THE AUTHOR

...view details