शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली के तहत पहले साल का परिणाम घोषित कर दिया गया है. वार्षिक प्रणाली के तहत रूसा का ये पहला परिणाम है, जिसे एचपीयू ने घोषित किया है.
रूसा का वार्षिक परिणाम बीते परिणामों से बेहतर नहीं रहा है. एचपीयू की ओर से आयोजित करवाई गई रूसा की वार्षिक परीक्षा में 44,440 छात्र बैठे थे, जिसमें से 27 हजार छात्र इस परीक्षा को उतीर्ण करने में सफल हो पाए हैं,जबकि अन्य छात्र इस परीक्षा में उतीर्ण नहीं हो पाए हैं. एचपीयू की ओर से आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकायों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. परिणाम में आर्ट्स संकाय का परिणाम 53 फीसदी, साइंस संकाय का 34 फीसदी और कॉमर्स संकाय का परिणाम 49 फीसदी रहा है.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ.जे.एस नेगी ने बताया कि रूसा के पहले साल का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसे छात्र ऑनलाइन देख सकते हैं. एचपीयू ने सभी कॉलेज के प्रधानाचार्य के गैजेट पर भी ऑनलाइन रिजल्ट उपलब्ध करा दिया है. ऐसे में प्रदेश के कॉलेजों में मेरिट के आधार पर गठित होने वाले एससीए को गठित करने में भी कॉलेज प्रशासन को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ.जे.एस नेगी ने बताया कि रूसा के पहले साल का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसे छात्र ऑनलाइन देख सकते हैं.
बता दें कि छात्र लंबे समय से इस परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद एचपीयू ने ये परिणाम 1 माह की देरी से बुधवार को घोषित किया है. रूसा को प्रदेश में अब सेमेस्टर प्रणाली से हटाकर वार्षिक प्रणाली के तहत लागू किया गया है. इस वार्षिक प्रणाली के तहत ये पहला परिणाम है जो एचपीयू ने घोषित किया है. इस परिणाम में छात्र 8 विषयों की परीक्षा में से अगर दो विषयों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं, तो उन्हें पूरी तरह से फेल किया जाएगा.