हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU दिव्यांग छात्रों के लिए बनाए जाएगा बाधा रहित मार्ग, लिफ्ट और रैंप बनाने के लिए राशि स्वीकृत - एचपीयू में दिव्यांग छात्रों के लिए बनाए जाएगा बांधा रहित मार्ग

एचपीयू कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने केंद्र सरकार के सुगम्य भारत अभियान के तहत कैंपस में दिव्यांग छात्रों के लिए लिफ्ट रैंप और अन्य जरूरी प्रावधानों के लिए 4 करोड़ 97 लाख की राशि स्वीकृत की है. दरअसल विश्वविद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थी पूरे परिसर को बाधा रहित बनाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में स्वीकृत राशि से विश्वविद्यालय परिसर में अलग-अलग भवनों में 12 लिफ्ट और 14 रैंप बनाने का प्रस्ताव है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 24, 2019, 9:46 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परिसर को दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बाधा रहित बनाया जाएगा. दरअसल कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने केंद्र सरकार के सुगम्य भारत अभियान के तहत कैंपस में दिव्यांग छात्रों के लिए लिफ्ट रैंप और अन्य जरूरी प्रावधानों के लिए 4 करोड़ 97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है.

एचपीयू विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि राशि जारी करने को लेकर आशय पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि परिसर और छात्रावासों को बाधा रहित बनाने के लिए कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने एक विस्तृत प्रस्ताव केंद्रीय सामाजिक न्याय वं अधिकारिता मंत्रालय के पास भेजा था.

वीडियो रिपोर्ट.

दरअसल विश्वविद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थी पूरे परिसर को बांधा रहित बनाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में स्वीकृत राशि से विश्वविद्यालय परिसर में अलग-अलग भवनों में 12 लिफ्ट और 14 रैंप बनाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के शौचालयों को भी यूनिवर्सिटी डिजाइन में बदलकर बाधा रहित बनाया जाएगा.

एचपीयू कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय को दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बांधा रहित बनाने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है और काम भी जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी छात्रों के लिए एक सुगम में लाइब्रेरी भी एचपीयू कैंपस में बनाई गई है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details