हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU दीक्षांत समारोह: इस बार भी छात्राओं का रहा दबदबा,  झटके सबसे अधिक गोल्ड मेडल

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह में मेडल हासिल करने वाले दो छात्राओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बता दें कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन एचपीयू के सभागार में किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को मुख्य अतिथि रमेश पोखयाल और विशिष्ट अतिथि जयराम ठाकुर ने गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधियां देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

Hpu 25th Convocation organasied in shimla
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह

By

Published : Nov 29, 2019, 11:10 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह में छात्र गोल्ड मैडल और उपाधियां दी गई. सबसे अधिक गोल्ड मैडल छात्राओं ने हासिल करके अपना दबदबा कायम रखा. इसी बीच दीक्षांत समारोह में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली दो छात्राओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

छात्रा शिवानी शर्मा ने कहा कि उन्हें एमकॉम डिपार्टमेंट में टॉप करने पर एक गोल्ड मेडल मिला है.उन्होंने कहा कि आज का हर पल उनके जीवन के यादगार पलों में से एक है, जब उन्हें उनकी मेहनत का फल गोल्ड मेडल के रूप में मिला है.

पीजी डिप्लोमा दीन दयाल उपाध्याय में टॉप करने पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली रीना ठाकुर ने कहा कि हर एक छात्र के लिए गोल्ड मैडल मिलना बड़े ही गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि वो कुल्लू के भुंतर के दूरदराज गांव से संबंध रखती है, जहां आज भी लड़कियों का घर से बाहर निकल कर शिक्षा ग्रहण कर पाना बेहद मुश्किल .

बता दें कि एचपीयू के दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधियां हो या फिर गोल्ड मेडल सबसे ज्यादा छात्राओं ने ही मैडल और उपाधियां हासिल की हैं. साथ ही कुछ छात्राओं ने कड़ी मेहनत और समाज की बेटियों के प्रति सोच को अपनी लगन और मेहनत के चलते गोल्ड मेडल हासिल कर पछाड़ा है.

कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए ये गौरव की बात है कि यहां की छात्राएं छात्रों को पीछे पछाड़कर हर बार दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधियां लेने में आगे हैं.

वीडियो

बता दें कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन एचपीयू के सभागार में किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को मुख्य अतिथि रमेश पोखयाल और विशिष्ट अतिथी जयराम ठाकुर ने गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधियां देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details