शिमलाः जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने बेटियों को तोहफा दिया है.अब हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के जरिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में बेटियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. हाल ही में कैबिनेट ने इस संदर्भ में फैसला लिया और नए साल में इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
पर्सनल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से इस बारे में सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद अब इन परीक्षाओं में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट मिलेगी. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा की तरफ से आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवार शामिल होती हैं. एचपीएएस के अलावा एलाइड सर्विसेज, कंबाइंड कंपीटिटिव परीक्षाओं में शुल्क नहीं लिया जाएगा.