हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बेटियों को तोहफा: एचपीपीएससी व कर्मचारी आयोग प्रवेश परीक्षा में नहीं देना होगा शुल्क, अधिसूचना जारी - HPPSC and Staff Commission entrance exam free

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने बेटियों को तोहफा दिया है.अब हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के जरिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में बेटियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.

HPPSC and Staff Commission entrance exam free
एचपीपीएससी व कर्मचारी आयोग

By

Published : Jan 3, 2020, 12:03 AM IST

शिमलाः जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने बेटियों को तोहफा दिया है.अब हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के जरिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में बेटियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. हाल ही में कैबिनेट ने इस संदर्भ में फैसला लिया और नए साल में इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

पर्सनल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से इस बारे में सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद अब इन परीक्षाओं में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट मिलेगी. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा की तरफ से आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवार शामिल होती हैं. एचपीएएस के अलावा एलाइड सर्विसेज, कंबाइंड कंपीटिटिव परीक्षाओं में शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यहां गौरतलब है कि नियमित डॉक्टर्स भर्ती और स्कूल लेक्चरर भर्ती भी लोकसेवा आयोग के माध्यम से होती है.हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवाएं परीक्षा में शुल्क नहीं देना होगा. इन सभी परीक्षाओं के लिए प्रवेश शुल्क सौ रुपए से चार सौ रुपए तक होता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की तरफ से तृतीय श्रेणी के पदों की भर्ती भी होती है. प्रदेश में हर साल हजारों की संख्या में महिला उम्मीदवार परीक्षाओं में शामिल होती हैं. इस छूट से उन्हें राहत मिलेगी। खासकर मिडल क्लास व साधनहीन परिवारों की बेटियों को प्रवेश शुल्क में छूट का लाभ होगा. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आयोग की परीक्षाओं में इस फैसले के आलोक में जरूरी संशोधन भी जल्द किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेःबड़ोगला में फटा गैस सिलेंडर, धू-धू कर जला दो मंजिला मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details