हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रमेश एवं पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट पर भड़के युकां अध्यक्ष निगम भंडारी, जानें क्या है मामला

किन्नौर जिले के काफनू में रमेश एवं पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट से ( Ramesh and panchor hydro project kinnaur) 36 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भण्डारी ने बुधवार को प्रदेश सरकार व प्रोजेक्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला के काफनू में इन दिनों रमेश एव पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा काफनू के स्थानीय कर्मचारियों के साथ शोषण किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते स्थानीय कर्मचारियों को नौकरी पर वापिस नहीं लेती, तो युवा कांग्रेस सरकार व रमेश एव पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन करेगी.

HP Youth congress President Nigam Bhandari
हिमाचल युकां अध्यक्ष निगम भंडारी

By

Published : Jan 12, 2022, 5:00 PM IST

किन्नौर: किन्नौर जिले के काफनू में रमेश एवं पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट (Ramesh and panchor hydro project kinnaur) से 36 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने बुधवार को प्रदेश सरकार व प्रोजेक्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के काफनू में इन दिनों रमेश एव पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा काफनू के स्थानीय कर्मचारियों के साथ शोषण किया जा रहा है.

नेगी निगम भंडारी ने (Nigam Bhandari on Panchor hydro project) कहा कि काफनू स्थित रमेश एव पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट से स्थानीय 36 कर्मचारियों को 67 दिन पूर्व नौकरी से निकाला गया है. जबकि प्रोजेक्ट ने इन सभी कर्मचारियों को 9 महीनों से सैलरी भी नहीं दी है. ऐसे में इन कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से कई बार इस विषय के बारे में अवगत करवाया, लेकिन न सरकार और न ही प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इन दिनों जिले में बर्फबारी (Snowfall in kinnaur) के चलते ठंड का कहर जारी है, लेकिन कड़कड़ाती ठंड के बीच मजबूरन इन कर्मचारियों को अपनी नौकरी को लेकर प्रोजेक्ट के खिलाफ लामबंद होना पड़ रहा है. निगम भंडारी ने कहा कि इन स्थानीय मजदूरों को प्रोजेक्ट द्वारा नौकरी से निकालने के बाद अब इन सभी कर्मचारियों के घर के चूल्हे भी जलने बंद हो गए हैं.

नेगी निगम भंडारी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते सरकार व प्रोजेक्ट के आलाधिकारी काफनू के स्थानीय कर्मचारियों को नौकरी पर वापस नहीं लेती और 9 महीने की सैलरी नहीं देती, तो आने वाले दिनों में प्रदेश युवा कांग्रेस सरकार व रमेश एवं पन्छोर हाइड्रो प्रोजेक्ट (Hydro projects in kinnaur) के खिलाफ एक उग्र धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

ये भी पढ़ें:Teenagers vaccine in Himachal: हमीरपुर में 23 हजार बच्चों का लगी वैक्सीन, जल्द पूरा होगा लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details