शिमला:हिमाचल प्रदेश में सत्ता की वापसी की राह देख रही कांग्रेस अब पार्टी को मजबूत करने के साथ ही भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गई है. कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने की. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के हर (Himachal Congress meeting in Chandigarh) जिले में तैनात किए गए ऑब्जर्वरों ने भी हिसा लिया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने का फैसला लिया. कांग्रेस पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में सरकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार और सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखेगी. इसके लिए प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी जन जागरण अभियान (Congress Party Jan Jagran Abhiyan) शुरू किया जाएगा.
बैठक में सह प्रभारी संजय दत्त, गुरकीरत सिंह कोटली, तजिंदर सिंह बिट्टू, हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सहित कार्यकारी अध्यक्ष, जिला प्रभारी ने विचार विमर्श किया. सूत्रों के मुताबिक पार्टी विधानसभा चुनावों में टिकट आवंटन से पहले सर्वे करवाएगी. राजीव शुक्ला ने कहा कि एआईसीसी की ओर से तैनात किए गए ऑब्वर्जरों की अहम भूमिका रहेगी. उन्होंने ऑब्जर्वरों को निर्देश दिए कि वह अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपें ताकि संगठन की हर गतिविधियों के बारे में पता चल सके.
किस विधानसभा क्षेत्र में संगठन मजबूत है, कहां पर कमजोर है इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. विधानसभा क्षेत्रों में कौन-कौन से पदाधिकारी जनता के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं इसकी भी पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगे. रिपोर्ट के आधार (Himachal Congress meeting in Chandigarh) पर जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा. राजीव शुक्ला ने दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक एआईसीसी ऑब्जर्वर, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव व जिला प्रभारियों के साथ बैठक की. देर शाम उन्होंने अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ अलग से बैठक की. बंद कमरे में हुई इस बैठक में शुक्ला ने सभी नेताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर ही चुनाव (HP Vidhan Sabha Election 2022) जीत सकते हैं. गुटबाजी छोड़कर अब एकजुट होकर काम करें.