शिमला: निजी शिक्षण संस्थानों के मामलों को लेकर राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष जनरल अतुल कौशिक ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने निजी विश्वविद्यालयों और काॅलेजों समेत निजी स्कूलों को लेकर आयोग के पास आ रही शिकायतों से अवगत कराया.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ठाकुर को दी कुलपतियों की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की शैक्षणिक योग्यता के बाद अब फैकल्टी के सदस्यों की योग्यता को जांचा जा रहा है. निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों की योग्यता की भी जांच चल रही है. इसी दौरान शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को गुणात्मक शिक्षा मिले, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा आयोग को और मजबूत करने के लिए भविष्य में क्या कदम उठाए जाएंगे इसको लेकर भी चर्चा की गई.