हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की हो निष्पक्ष जांच वरना कांग्रेस करेगी आंदोलन: प्रतिभा सिंह - PRATIBHA SINGH ON PAPER LEAK CASE

शुक्रवार को शिमला एसपी ऑफिस के बाहर क्रमिक अनशन पर (HP police recruitment paper leak case) बैठे युवा कांग्रेस के कार्यक्रताओं से मिलने के लिए कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन सहित अन्य नेता पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

HP police recruitment paper leak case
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला

By

Published : May 20, 2022, 10:27 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस पेपर भर्ती मामले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश भर में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं और इस मामले की न्यायिक जांच करवाने के साथ ही डीजीपी को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को शिमला एसपी ऑफिस के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से (Shimla Youth Congress on hunger strike) मिलने के लिए कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन सहित अन्य नेता पहुंचे.


इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने (PRATIBHA SINGH ON PAPER LEAK CASE) भाजपा पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती में युवाओं को जो रोजगार का मौका मिला था उस पर इस सरकार ने युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. पुलिस भर्ती का पेपर लीक होना अपने आप में ही बेहद शर्मनाक बात हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग द्वारा ही पेपर लीक किया गया था और जांच भी पुलिस विभाग ही कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा तथ्यों को (HP police recruitment paper leak case) नष्ट किया जा रहा है. इस पूरे मामले में डीजीपी का अभी तक एक भी बयान सामने नहीं आया जो कि आश्चर्यजनक है. जबकि बीजेपी को सामने आकर यह कबूल करना चाहिए कि उनके विभाग में इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस मामले की पूरी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए वरना कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें:पेपर लीक मामले में चुप्पी साधकर हिमाचल के DGP छुट्टी पर क्यों चले गए: प्रतिभा सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details