शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (HP Police Recruitment Paper Leak Case) को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है और इस मामले को भुनाने में जुटी है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश भर में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं और डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को शिमला एसपी कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस ओर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार सहित डीजीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शुभम वर्मा (NSUI state general secretary Shubham Verma) ने कहा कि पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो जाता है और 5 से 8 लाख में प्रदेश भर में बेचा गया, लेकिन इस पूरे प्रकरण के दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू कहीं नजर नहीं आते और न ही उनकी तरफ से कोई बयान इसको लेकर आया है. प्रदेश में पुलिस भर्ती में इतना बड़ा घोटाला होने के बाद भी डीजीपी घूमने फिरने में मस्त रहे. ऐसे में उनका पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हिमाचल की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कई युवाओं ने पुलिस में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत की और पेपर निकाला और कुछ युवाओं ने पैसे देकर पेपर खरीद कर 70 से ज्यादा नंबर लिए हैं.
डीजीपी और हिमाचल सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन. (वीडियो) उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया और एसआईटी सबूतों को मिटाने का काम कर रही है और अभी तक डीजीपी तक को पद से नहीं हटाया गया ऐसे में जांच निष्पक्ष होने पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द डीजीपी को पद से नहीं हटाया गया तो एनएसयूआई और युवा कांग्रेस पुलिस मुख्यालय का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
नाहन में युवा कांग्रेस ने जयराम सरकार और डीजीपी का पुतला फूंका:हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) में बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र झालटा के नेतृत्व में डीसी कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर प्रदेश की जयराम सरकार और डीजीपी संजय कुंडू का संयुक्त रूप से पुतला (NSUI Protest in nahan) फूंका. अहम बात यह रही कि पुतला फूंकने की भनक तक पुलिस विभाग तक को नहीं लगी और मौके पर पुलिस का एक भी जवान मौजूद नहीं था. हालांकि मौके पर सीआईडी के 2-3 कर्मी जरूर मौजूद थे.
डीजीपी और हिमाचल सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन. इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र झालटा ने कहा कि हालांकि सरकार ने मामले में सीबीआई जांच करवाने का फैसला लिया है, लेकिन युवा कांग्रेस का मानना है कि जब तक डीजीपी संजय कुंडू पद पर बने रहेंगे तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. इसलिए युवा कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि बीजेपी को उनके पद से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि भर्ती पेपर लीक मामले में केवल अब तक करीब 90 अभ्यर्थियों को ही गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस पेपर को लीक करने वाले मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर है. ऐसे में कहीं न कहीं इस मामले में बड़े स्तर पर आने की आशंका है.
डीजीपी और हिमाचल सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का शिमला में प्रदर्शन. सरकार को युवा कांग्रेस की चेतावनी: जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक डीजीपी को उनके पद से सरकार नहीं हटा देती (NSUI protests against DGP and Himachal government) और मुख्य आरोपियों को नहीं दबोच लिया जाता, तब तक युवा कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा. युवा कांग्रेस ने यह भी साफ किया कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा और जब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक युवा कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: 5 राज्यों से जुड़े तार, DGP संजय कुंडू ने अधिकारियों से मांगा सहयोग