शिमला:हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के (HP Police duty in Uttarakhand) भारतीय पुलिस सेवा कैडर के दो वरिष्ठ अधिकारियों सौम्या संम्बाशिवन, समादेशक तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्ड्रोह व दिवाकर शर्मा, समादेशक चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी जंगलबैरी को उत्तराखंड राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव में पुलिस पर्यवेक्षक (Police observer) के तौर पर ड्यूटी के लिए तैनात किया गिया है.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भारतीय चुनाव आयोग व गृह मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश पुलिस की भारतीय आरक्षित वाहिनियों की 10 कम्पनियां यानी लगभग 1000 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जिनमें से 01 कम्पनी महिला पुलिस की भी शामिल हैं, को पंजाब विधानसभा के (HP Police duty in Punjab) लिए होने वाले आम चुनावों के दौरान ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है.