शिमला:हिमाचल प्रदेश पुलिस काफी हाईटेक हो गई है. मामला चोरी का हो या फिर ठगी का हो. पुलिस न केवल मामलों को सुलझा रही है बल्कि आरोपियों को एकदम से धरपकड़ कर रही है. ताजा मामले में शिमला शहर के ढली सब्जी मंडी में सेब की पेटियां खरीदारी (fraud case in shimla) केस में फरार चल रहे आरोपी को शिमला पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात (fraud case in Himachal) के आढ़ती को 35 लाख रुपये के सेब भेजे थे, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था. यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने को कहा तो वह मुकर गया. पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार सूद पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी मै. ओएसकडी ट्रेडर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी शॉप नंबर-49 ने बताया कि वह एपीएमसी (HP Police arrested accused from Gujarat) ढली शिमला-12 में सेब का कारोबार करते हैं.