शिमला: शिमला के डाउनडेल में 6 साल के बच्चे योगराज के प्रथम दृष्टया तेंदुए के हमले से मारे जाने के मामले में हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने स्व संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है. मानवाधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक शिमला, उप अरण्यपाल वन्य प्राणी और डीएफओ वन्य प्राणी शिमला शहर को नोटिस कर जवाब तलब किया है.
राज्य मानवाधिकार आयोग ने नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से भी हलफनामे के साथ फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट तलब की गई है. इस मामले की सुनवाई 22 नवंबर को रखी गई है. हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा और सदस्य डॉ. अजय भंडारी ने कहा कि चार नवंबर को डाउनडेल से 6 वर्षीय योगराज पुत्र केदारनाथ को तेंदुए ने मारा, जो प्रथम दृष्टया मानवाधिकार अधिनियम 1993 के तहत मानवाधिकार हनन का मामला है.