हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डॉक्टरों की हड़ताल: वीरवार को 11 बजे होगी मीटिंग, नतीजे पर नजरें - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

सरकार ने हड़ताल पर गए डाॅक्टराें काे वीरवार काे बैठक के लिए बुलाया है. हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि सीएम बैठक की अध्यक्षता करेंगे या फिर अधिकारी ही इस बैठक में रहेंगे. गौरतलब है कि चिकित्सक बीते 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. जिसमें सुबह 9:30 से 11:30 तक हड़ताल पर रहते हैं.

doctors strike in Himachal
हिमाचल में डॉक्टरों की हड़ताल.

By

Published : Feb 23, 2022, 7:35 PM IST

शिमला:सरकार ने हड़ताल पर गए डाॅक्टराें काे वीरवार काे बैठक के लिए बुलाया है. हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि सीएम बैठक की अध्यक्षता करेंगे या फिर अधिकारी ही इस बैठक में रहेंगे. बता दें कि प्रदेश चिकित्सक संघर्ष समिति काफी समय से सीएम के साथ बैठक करने की मांग कर रही है. समिति काे बताया गया है कि सुबह 11 बजे बैठक हाेगी. ऐसे में क्या नतीजा निकलता है, इस पर सबकी नजरें हैं.

गौरतलब है कि चिकित्सक बीते 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. जिसमें सुबह 9:30 से 11:30 तक हड़ताल पर रहते हैं. ऐसे में किसी मरीज को नहीं देख रहे थे. वहीं, बीते शुक्रवार को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम के बीमार होने के कारण बातचीत नहीं हो पाई थी, लेकिन अब जब दोबारा बुलाया गया है. ऐसे में चिकित्सकों में उम्मीद की किरण जाग उठी है.

इसलिए कर रहे हड़ताल:प्रदेश में चिकित्सक पे-स्केल पर सीलिंग लिमिट 2,37,600 से घटाकर 2,18,600 करने से डॉक्टर नाराज हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सीलिंग लिमिट घटने से डॉक्टरों को करीब 19 हजार रुपये का नुकसान हाे रहा है. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि पंजाब की तर्ज पर डॉक्टरों के लिए हिमाचल में भी सीलिंग लिमिट 2,37,600 ही होनी चाहिए.

हालांकि डॉक्टरों की मांगों पर 18 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बैठक निर्धारित हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री अचानक तबीयत बिगड़ने से डॉक्टरों की मांगों पर फैसला नहीं हो पाया था. ऐसे में डॉक्टरों को अब दोबारा से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बैठक होने का इंतजार है.

इसके अतिरिक्त चिकित्सक पे स्केल पर सीलिंग लीमिट बढ़ाने के अलावा डॉक्टर नॉन प्रेक्टिव एलाउंस को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. सरकार ने एनपीए जो पहले 25 फीसदी था, अब उसे घटाकर 20 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर को 4-9-14 का लाभ नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर चिकित्सक सरकार से नाराज चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Hydroponic Farming: न मिट्टी न जमीन की जरूरत, अब किसान हवा और पानी से ही कर सकेंगे खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details