हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP Constable Recruitment Exam: अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, एक क्लिक पर पढ़ें जानकारी - hp constable recruitment exam

हिमाचल प्रदेश पुलिस पेपर लीक होने के बाद कल यानी 3 जुलाई को दोबारा से करवाया जा रहा है. इस दौरान पेपर देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एचआरटीसी की बसों में किराए में छूट रहेगी. गौरतलब है कि हिमाचल में 1,334 कांस्टेबल (HP Police constable recruitment exam) पदों के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे.

HP Constable Recruitment Exam
HP Constable Recruitment Exam

By

Published : Jul 2, 2022, 4:03 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश पुलिस पेपर लीक होने के बाद कल यानी 3 जुलाई को दोबारा से करवाया जा रहा है. इस दौरान पेपर देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एचआरटीसी की बसों में किराए में छूट रहेगी, लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों को भर्ती का एडमिट कार्ड दिखाना होगा. एचआरटीसी में अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

गौरतलब है कि हिमाचल में 1,334 कांस्टेबल (HP Police constable recruitment exam) पदों के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे. पूर्व में लीक हुए पेपर में 75,803 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. पुलिस ने व्यवस्था की है कि यह अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 81 केंद्र बनाए गए हैं.

नोटिफिकेशन की कॉपी.

उल्लेखनीय है कि पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले से सबक लेते हुए यह परीक्षा पुलिस के कड़े पहरे में होगी. परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी नहीं आने दिया जाएगा. हिमाचल पुलिस विभाग ने गड़बड़ी रोकने के लिए रेंज के अनुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.

पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एडीजीपी (police constable recruitment exam hp) अभिषेक त्रिवेदी, आईजी प्रशासन एवं कल्याण डीके यादव, डीआईजी इंटेलीजेंस संतोष पटियाल, पीटीसी डरोह के प्रधानाचार्य विमल गुप्ता, आईजी साउथ रेंज पीडी प्रसाद, डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधु सूदन और डीआईजी नार्थ रेंज धर्मशाला सुमेधा दिवेदी को शामिल किया है. अगर कोई व्यक्ति लिखित परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान अनुचित साधन व कोचिंग संस्थान के माध्यम से लिखित परीक्षा प्रभावित करता है तो उसकी शिकायत इन अधिकारियों से की जा सकेगी.

ये भी पढे़ं-पीएम मोदी क्या अमेरिका के राष्ट्रपति को भी बुला लें, हिमाचल में बीजेपी जाने वाली है: मुकेश अग्निहोत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details