शिमलाः हिमाचल में बीजेपी नेताओं और मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी नेताओं को कोरोना स्प्रेडर बताया है. साथ ही कोरोना फैलाने पर इन नेताओं पर मामले दर्ज करने की मांग की है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी नेता कोरोना फैलाने का काम कर रहे हैं. ऊर्जा मंत्री ने जहां पांवटा साहिब में कोरोना फैलाया. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता ने शिमला में लोगों को कोरोना संक्रमित किया है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत कांग्रेस ने दी है, लेकिन मामले दर्ज नहीं किए जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के मिशन रिपीट के बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. इसे रोकने में जयराम सरकार पूरी तरह से असफल हो रही है. मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष कांगड़ा दौरे के दौरान मिशन रिपीट की बात कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता की चिंता करने के बजाय राजनीति करने में जुटे हुए हैं जबकि प्रदेश की जनता बीजेपी को राजनीतिक परिदृश्य से डिलीट करने का मन बना चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस समय राजनीति के बजाय कोरोना को रोकने पर ध्यान देने की नसीहत दी.
कुलदी राठौर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी नेताओं के लिए अलग कानून है और कंग्रेस व आम लोगों के लिए अलग कानून है. कोरोना फैलाने वाले जमात के लोगों पर मामले ये सरकार दर्ज करती है, लेकिन अब जब बीजेपी नेता कोरोना फैला रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, सरकार सोशल डिस्टेंसिंग की खुद धज्जियां उड़ा रही हैं जबकि इसके विपरीत कांग्रेस नेताओं पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कम्युनिस्ट पार्टी समेत कई संबधित संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें-किन्नौर में सेना की पोर्टर भर्ती में दलाली, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार