शिमलाःहाथरस जाने से राहुल गांधी को रोकने और उनकी गिरफ्तारी पर कांग्रेस सड़कों पर उतर कर केंद्र और योगी सरकार के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन कर रही है. राजधानी शिमला में कांग्रेस और राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन ने कांग्रेस कार्यालय से डीसी ऑफिस तक रोष रैली निकाली और केंद्र और योगी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
इस दौरान कांग्रेस ने योगी सरकार को राहुल गांधी के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर माफी मांगने की मांग की. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी. राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के हिमाचल के कन्वीनर दीपक राठौर ने कहा कि संगठन आज कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन करने जा रही थी, लेकिन हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और निर्मम हत्या के बाद शव को जलाने जैसी घटना सामने आई है. इन दोनों मामलों को लेकर प्रदर्शन किया गया है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलने जाते हैं तो उनकी गाड़ी रोकी जाती है और जब पैदल जाते हैं तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. योगी सरकार ने जो राहुल गांधी के गिरेबान पर हाथ डाला है, वे केवल राहुल गांधी ही नहीं बल्कि देश के हर एक कांग्रेस के गिरेबान पर हाथ डाला है.