हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DGP कुंडू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग करेगी HP Bar Association, ये है मामला - DGP Sanjay Kundu

हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग करेगी. इसको लेकर बार एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग हुई. महिला एडवोकेट ने कुंडू पर दुर्व्यवहार करने और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है.

DGP
DGP

By

Published : Aug 24, 2021, 8:56 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन (Himachal Pradesh Bar Association) राज्य के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग करेगी. बार एसोसिएशन इस संदर्भ में केंद्रीय गृह सचिव, राज्यपाल व मुख्यमंत्री से डीजीपी संजय कुंडू को लेकर शिकायत करेगी. शिमला में मंगलवार को हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) की बार एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग (emergency meeting) हुई.

दरअसल, एक महिला एडवोकेट ज्योतिका शर्मा (Advocate Jyothika Sharma) ने बार एसोसिएशन के डीजीपी संजय कुंडू को लेकर एक शिकायती पत्र दिया है. पत्र में ज्योतिका शर्मा ने कुंडू पर दुर्व्यवहार करने और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है.

एचपी बार एसोसिएशन ने बैठक में सभी एडवोकेट्स से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया कि एक प्रस्ताव के माध्यम से केंद्रीय गृह सचिव, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से संजय कुंडू के खिलाफ उपयुक्त विभागीय एवं अन्य कार्रवाई की मांग की जाएगी. बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से भी रेजोल्यूशन के माध्यम से इस मामले पर उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की मांग की बात कही है.

एडवोकेट ज्योतिका शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया एवं उसे 107 व 151 सीआरपीसी के एक झूठे मामले में फंसाया है. एक अन्य मामले में एडवोकेट मोहन शर्मा (Advocate Mohan Sharma) ने भी रजिस्टार को ऑपरेटिव सोसाइटी (Co-Operative Society) राजेश शर्मा के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज की थी. उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते बार एसोसिएशन इस अधिकारी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर अचानक लगी आग, बाल-बाल बची कई जिंदगियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details