शिमला:हिमाचल की राजनीति में राजपूतों का वर्चस्व (Rajput in Himachal politics) है. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जयराम ठाकुर विराजमान हैं तो केंद्र में हिमाचल के एक और ठाकुर बड़ी भूमिका में हैं. ये नाम अनुराग सिंह ठाकुर का है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जीत का चौका जड़ चुके अनुराग सिंह ठाकुर के जिम्मे अब (Anurag Thakur role in himachal elections) हिमाचल विधानसभा की एक चौथाई सीटें हैं. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. चुनावी साल में हिमाचल की राजनीतिक फिजाओं में एक सवाल गूंज रहा है कि क्या राज्य की जनता का अनुराग इस ठाकुर पर बरसेगा? मौजूदा समय में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 17 सीटों में से भाजपा के पास 11 सीटें हैं. क्या अनुराग सिंह ठाकुर का प्रभाव 2017 के मुकाबले 2022 में इन सीटों में बढ़ोतरी कर पाएगा?
हिमाचल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र (Hamirpur Parliamentary Constituency) में हमीरपुर, बड़सर, नादौन, भोरंज व सुजानपुर ये पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. इसके अलावा ऊना जिले के भी पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें ऊना, कुटलैहड़, गगरेट, चिंतपूर्णी व हरोली है. इसके अलावा मंडी जिले का धर्मपुर, बिलासपुर जिले की सभी चार सीटें और बिलासपुर सदर, नैना देवी, झंडूता, घुमारवीं व कांगड़ा जिले की देहरा तथा जसवां परागपुर है. ये कुल 17 सीटें हैं और इनमें से 11 सीटें भाजपा के पास हैं. देहरा में निर्दलीय विधायक होशियार सिंह पहले भाजपा के एसोसिएट सदस्य हुए और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे. तकनीकी रूप से वे बेशक भाजपा के आधिकारिक सदस्य नहीं हैं, लेकिन कुछ समय पहले वे जोगिंदर नगर के निर्दलीय विधायक के साथ भाजपा में शामिल हुए थे.
हिमाचल में अकसर ये सवाल राजनीतिक हल्कों में पूछा जाता रहा है कि क्या आने वाले समय में अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल के मुख्यमंत्री होंगे. कई बार ये सवाल उठता रहा और कई तरह की अटकलें लगती रहीं, लेकिन अनुराग केंद्र में ही बने हुए हैं. कुछ समय सीयू यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मसले पर दो ठाकुर आमने-सामने भी हुए थे. बेशक बाद में जयराम ठाकुर ने अनुराग ठाकुर को छोटा भाई और अनुराग ने जयराम ठाकुर को बड़ा भाई बताया, लेकिन पर्दे के पीछे राजनीति कुछ और ही होती है.
अनुराग के पिता और दो दफा प्रदेश की कमान संभालने वाले प्रेम कुमार धूमल की ये चाहत जरूर होगी कि उनकी विरासत को मुख्यमंत्री के रूप में अनुराग ठाकुर संभालें. हमीरपुर भाजपा का गढ़ माना जाता है. अनुराग ठाकुर प्रभावशाली मार्जिन से हमीरपुर संसदीय सीट जीतते आ रहे हैं. हमीरपुर में इस समय नादौन व बड़सर सीट कांग्रेस के पास है. नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू बड़े नेता हैं. बड़सर में आईडी लखनपाल मजबूत प्रत्याशी हैं. अनुराग ठाकुर को यहां सेंध लगाने के लिए एक्स्ट्रा प्रयास करने होंगे. चुनावी बेला आने पर अनुराग के दौरे भी बढ़ रहे हैं. ऊना जिले की कुटलैहड़ सीट व कांगड़ा की जसवां परागपुर सीट को बरकरार रखना अनुराग के लिए चुनौती है. इसी तरह बिलासपुर में भी अपना प्रभाव दिखाना होगा.