शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा. भाजपा और कांग्रेस के बीच इस बार चुनावी मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है. वहीं, बात करें आम आदमी पार्टी की तो AAP ने भी हिमाचल में पहली बार अपनी किस्मत आजमाते हुए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी शेष 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. (AAP candidate List in Himachal Pradesh) (HP Assembly Elections)
आप हिमाचल में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी का कहना है कि टिकट के दावेदारों का लेखा जोखा जांचा जा रहा है. पहली सूची में चार उम्मीदवारों को उतारा जा चुका है. इनमें पांवटा साहिब से मनीष ठाकुर, फतेहपुर से डॉ. राजन सुशांत, नगरोटा बगवां से उमाकांत डोगरा, लाहुल स्पीति से सुदर्शन जस्पा शामिल हैं.