शिमलाः हिमाचल प्रदेश आने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. हिमाचल आने के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट या डबल रोज वैक्सीनेशन जरूरी है. प्रदेश में प्रवेश के लिए covidepass.hp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर के ई-पास प्राप्त किया जा सकता है.
प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश आने वालों के लिए यह शर्त रखी गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से बाहरी राज्य जाने वालों के लिए 72 घंटे के भीतर आवाजाही करने वाले लोगों को इससे छूट दी गई है, लेकिन इन लोगों के लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा रोजाना हिमाचल प्रदेश में काम के लिए आने वाले कामगारों को भी रजिस्ट्रेशन की शर्त से छूट दी गई है.