हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में जला 20 कमरों का मकान, जिंदा जले 3 मवेशी - ठियोग न्यूज

घूंड में आगजनी की घटना सामने आई है. रात नौ बजे 20 कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में एक युवक के झुलसने और तीन मवेशियों के जिंदा जलने की खबर है. आग लगने की सूचना मिलते ही ठियोग-कोटखाई से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लकड़ी से बना ये मकान पूरी तरह से राख हो चुका था.

house caught fire in Ghund village of theog
फोटो.

By

Published : Aug 13, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 12:38 PM IST

ठियोग/शिमलाःबीती रात ठियोग के घूंड में आगजनी की घटना सामने आई है. रात नौ बजे 20 कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में एक युवक के झुलसने और तीन मवेशियों के जिंदा जलने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात करीब नौ बजे घर में मौजूद सभी लोग खाना खा रहे थे. इसी बीच परिवार के एक सदस्य की नजर घर से उठ रहे धुंए पर पड़ी.

इसके बाद पूरा परिवार खाना छोड़कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गया. लोगों ने सबसे पहले गौशाला में बंधे मवेशियों को बाहर निकालना शुरू किया, लेकिन दो जर्सी गाय और बछड़े को बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसके कारण तीनों मवेशी जिंदा जल गए. मवेशियों को बचाने के प्रयास में एक युवक भी झुलस गया.

वीडियो

वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही ठियोग-कोटखाई से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लकड़ी से बना ये मकान पूरी तरह से राख हो चुका था. बताया जा रहा है कि 20 कमरों के इस मकान में पांच भाई अपने परिवार सहित रहते थे. आग लगने से कोई जानी नुकसान भले ही ना हुआ हो, लेकिन पांचों भाइयों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

अग्निकांड में प्रभावित पंचायत प्रधान का परिवार भी है. इस घटना के बाद सैकड़ों लोग मदद के लिए पहुंच गए. हालांकि वीरवार को जेसीबी की मदद से आगजनी की भेंट चढ़े मवेशियों के शव लोग तलाशते रहे.

मौके पर पहुंचे एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 10 हजार रूपये फौरी राहत के साथ साथ बिस्तर व राशन भी दिया गया है. विधायक बलबीर वर्मा भी पीड़ित परिवारों का हाल जानने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने निजी खाते से राशन के लिए 20 हजार रुपये की सहायता की और सरकारी मदद दिलवाने का भी आश्वासन दिया.

Last Updated : Aug 13, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details