हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब पर कलर स्प्रे प्रतिबंधित करने की तैयारी में प्रदेश सरकार: महेंद्र सिंह ठाकुर

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस बार सेब की पैदावार कम होने पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार सेब की पैदावार कम हुई है, लेकिन मार्केट में सेब के अच्छे दाम बागवानों को मिल रहे हैं. वहीं, अगर बागवान भारी मात्रा में स्प्रे न करते तो फसल के दाम ज्यादा बढ़ सकते थे.

Horticulture Minister Mahender Singh Thakur
शिमला

By

Published : Aug 11, 2020, 2:58 PM IST

शिमला: इस बार सेब की पैदावार कम होने पर बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बार सेब की पैदावार कम हुई है, लेकिन मार्केट में सेब के अच्छे दाम बागवानों को मिल रहे हैं. हालांकि मंडियों में सेब के दाम और अधिक बढ़ सकते थे, लेकिन बागवान अधिक मुनाफे के चक्कर में सेब पर भारी मात्रा में स्प्रे कर रहे हैं, जिससे मंडियों में सेब का फ्लोर तेजी से बढ़ रहा है और दाम कम हो रहे हैं.

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही कलर स्प्रे प्रतिबंधित होने जा रहा है और अगर सब कुछ सही रहा तो अगले साल से सेब पर कलर स्प्रे नहीं की जा सकेगा, जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार का स्प्रे तैयार करने वाली कंपनियों को प्रतिबंधित और बागवानों को जागरूक किया जाएगा.

वीडियो

बागवानी मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि समय से पहले सेब की फसल तैयार करने के लिए बागवान अधिक से अधिक कलर स्प्रे कर रहे हैं, जिससे फसल जल्दी पक कर तैयार हो जाती है और मार्केट में पहुंच जाती है. ऐसे में स्प्रे करने से सेब जल्दी खराब हो जाता है और खाने वाले की सेहत के साथ भी खिलवाड़ होता है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह कलर सेब पर करने से पौधों की उम्र कम होती है, क्योंकि जो पौधा करीब 8 से 10 साल तक सेब दे सकता है, उस पर स्प्रे करने के बाद उसमें धीरे-धीरे बीमारियां लगना शुरू हो जाती हैं.

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में बागवानों को जागरूक करने के लिए सरकार विशेष अभियान चलाएगी. हालांकि ये मुश्किल काम है, लेकिन विभाग बागवानों से इस संबंध में बातचीत करेगा.

ये भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री की जूठी मिठाई खाने वाला व्यापारी कोरोना नेगेटिव, कारोबारियों ने ली राहत की सांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details