शिमला: चेहरे पर उम्र का पहरा और चिंता की यह लकीरें यूं ही नहीं है. यह वह दर्द है जो 80 साल की इस बुजुर्ग महिला को इनकी बहु से मिला है. अपना घर होने के बावजूद भी बुजुर्ग को सिर छिपाने के लिए छत नसीब नहीं हो पा रही है. दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर बुजुर्ग सरकार और सीएम जयराम ठाकुर से इंसाफ और बहु की प्रताड़ना से मुक्ति की गुहार लगा रही हैं.
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रीतो देवी का कहना है कि उनके चार बेटे हैं जिसमें से तीन बेटों की तो मौत हो गई है और एक बेटा दिमागी तौर पर बीमार है. शिमला के कार्ट रोड घोड़ा सराय कृष्णा नगर में बुजुर्ग महिला का अपना मकान है. जिसे इनकी बहु ने जबरदस्ती अपने कब्जे में लिया हुआ है. बुजुर्ग महिला जब वहां जाने की कोशिश करती है तो उनकी बहु उनसे मारपीट और गाली गलौच करती है.
यही वजह है कि वह शिमला में ही चौड़ा-मैदान में अपनी बेटी के घर रहने को मजबूर हैं. हालांकि इस पूरे मामले में इन्होंने जहां पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करवाई है इसके बाद भी इन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है. इस पूरे मामले को लेकर इन्होंने शिमला पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिख अपनी शिकायत दी थी.
मीडिया के सामने छलका बुजुर्ग का दर्द
शिमला के प्रेस क्लब में मीडिया से अपना दर्द साझा करते हुए प्रीतो देवी कहती हैं कि उनकी बहु उन्हें प्रताड़ित तो करती ही है. साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी गंदे और भद्दे आरोप लगाते हैं. वहीं बुजुर्ग महिला के पोते ईशान का कहना है कि मेरी दादी प्रीतो देवी से उनकी चाची मारपीट करने के साथ ही गाली गलौज करती है. उनके चाचा की शादी के बाद से उनकी पत्नी का उनकी दादी के साथ व्यवहार ठीक नहीं था लेकिन उस समय सब अलग-अलग रहते थे जिसके चलते उन्होंने इस मामले में पहले कुछ नहीं कहा.
फरवरी 2018 में उनके चाचा की मृत्यु हुई तब उनकी चाची ने उनकी दादी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. अब वह बुजुर्ग महिला अकेले रहने को मजबूर है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस को भी इस संबंध में शिकायत दी थी लेकिन इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पोते ईशान के साथ अपने घर में रहना चाहती हैं प्रीतो देवी
बुजुर्ग महिला प्रीतो देवी का कहना है कि वह अपने कृष्णानगर स्थित घर में अपने पोते के साथ रहना चाहती हैं. जिससे कि उनका पोता उनकी देखभाल कर सके और उनके खाने-पीने का ध्यान रख सके. लेकिन उनकी बहु किसी को भी इनके साथ रहने नहीं देती है और पोते पर भी छेड़छाड़ के आरोप लगाती है. अब बुजुर्ग महिला चाहती है कि उसे उसका मकान मिल जाए जिसमें वह शांति से अपने बचे हुए दिन गुजार सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, तीन लाख छात्रों के आधार कार्ड नहीं हुए अपडेट