हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC के यूरोलॉजी विभाग का HOD कोरोना पॉजिटिव, वार्ड को किया गया सील - IGMC के यूरोलॉजी विभाग का HOD पॉजिटिव

शिमला में काेराेना के नौ नए मरीज सामने आए हैं, जिससे क्षेत्र में एक्टिव केस का आकंड़ा 98 के पार पहुंचा है. वहीं, ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने उन भवनों को भी सील कर दिया है, जहां ये मामले सामने आए हैं.

9 new cases found of corona in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 1, 2020, 8:07 PM IST

शिमला:जिला में काेराेना के नौ नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें से आईजीएमसी के यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पम्पोश रैना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पम्पोश रैना और ईदगाह कॉलाेनी के 23 साल का युवक पाॅजिटिव पाया गया है, जबकि सर्जरी वार्ड में बीते शुक्रवार काे पाॅजिटिव आई महिला का 12 दिन का बच्चा भी पाॅजिटिव निकला है. वहीं, 54 साल की एक महिला भी काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है, जबकि जाखू के 50 साल के व्यक्ति की रिपाेर्ट भी काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है.

इसके अलवा धोबीघाट में एक नेपाली युवती में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. साथ ही रामपुर के दो आईटीबीपी जवान और ज्यूरी में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि यह सभी लाेग क्वारंटाइन थे, लेकिन जिला प्रशासन ने एहतियात के दौर पर उन भवनों को भी सील कर दिया है, जहां ये मामले सामने आए हैं.

सीएमओ डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि अस्पताल के एचओडी के पॉजिटिव आने के बाद वार्ड को सील कर दिया गया है और सेनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संपर्क में आए चिकित्सकों के सैंपल भी लिए जाएगे, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

गौर रहे कि शिमला में कोरोना के कुल 345 मामले हैं, जिसमें से एक्टिव केस 98 हैं. वहीं 243 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:अनलॉक-4 में छात्रों को बड़ी छूट, दूसरे राज्यों में जाने के लिए पंजीकरण की जरूरत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details