शिमला:जिला में काेराेना के नौ नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें से आईजीएमसी के यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पम्पोश रैना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पम्पोश रैना और ईदगाह कॉलाेनी के 23 साल का युवक पाॅजिटिव पाया गया है, जबकि सर्जरी वार्ड में बीते शुक्रवार काे पाॅजिटिव आई महिला का 12 दिन का बच्चा भी पाॅजिटिव निकला है. वहीं, 54 साल की एक महिला भी काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है, जबकि जाखू के 50 साल के व्यक्ति की रिपाेर्ट भी काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है.
इसके अलवा धोबीघाट में एक नेपाली युवती में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. साथ ही रामपुर के दो आईटीबीपी जवान और ज्यूरी में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि यह सभी लाेग क्वारंटाइन थे, लेकिन जिला प्रशासन ने एहतियात के दौर पर उन भवनों को भी सील कर दिया है, जहां ये मामले सामने आए हैं.