शिमलाः राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. संजीव शर्मा का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है. डॉ. संजीव शर्मा को दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डॉ. संजीव शर्मा जस्टिस राजीव शर्मा के भाई थे. राजीव शर्मा उत्तराखंड के मुख्य नायायधीश रहे हैं. आईजीएमसी प्रशासन ने उनके देहांत पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थाना की है. डॉ. संजीव शर्मा लंबे समय से आईजीएमसी के रेडियोलॉजी विभाग में एचओडी के पद पर तैनात थे.