किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में सोमवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन व जिला भाषा विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न विभागों समेत स्कूल के बच्चों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डीसी किन्नौर गोपालचंद मौजूद रहे. जिनका भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने किन्नौरी टोपी व माला पहना कर स्वागत भी किया वहीं, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि हिंदी भारत की मातृ भाषा है. ऐसे में हमें हिंदी पर गर्व होना चाहिए.
डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि हिंदी का प्रयोग सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी करना चाहिए, जिससे हिंदी को मजबूती मिलेगी और हिंदी भाषा सम्पूर्ण भारत की सबसे लोकप्रिय भाषा भी है. जिसे पूरे भारतवर्ष में सामूहिक भाषा के रूप में भी माना जाता है.