हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में मनाया गया हिंदी दिवस, DC ने नवाजे होनहार - किन्नौर हिंदी दिवस

जिला किन्नौर में सोमवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डीसी किन्नौर गोपालचन्द मौजूद रहे. जिनका भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने किन्नौरी टोपी व माला पहना कर स्वागत भी किया.

Hindi Day celebrated in Kinnaur
किन्नौर में मनाया गया हिंदी दिवस

By

Published : Sep 14, 2020, 3:29 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में सोमवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन व जिला भाषा विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न विभागों समेत स्कूल के बच्चों ने भाग लिया.

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डीसी किन्नौर गोपालचंद मौजूद रहे. जिनका भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने किन्नौरी टोपी व माला पहना कर स्वागत भी किया वहीं, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि हिंदी भारत की मातृ भाषा है. ऐसे में हमें हिंदी पर गर्व होना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि हिंदी का प्रयोग सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी करना चाहिए, जिससे हिंदी को मजबूती मिलेगी और हिंदी भाषा सम्पूर्ण भारत की सबसे लोकप्रिय भाषा भी है. जिसे पूरे भारतवर्ष में सामूहिक भाषा के रूप में भी माना जाता है.

डीसी गोपालचंद ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में आज लोग अंग्रेजी का प्रयोग कर रहे है और हिंदी भाषा को अपने बोलचाल में कम प्रयोग कर रहे है, जिससे हिंदी भाषा को आने वाली पीढ़ी को बोलना व सीखना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में अंग्रेजी भाषा को अपने दैनिक जीवन में कम प्रयोग करना चाहिए, जिससे हिंदी को तबजोह मिलेगा.

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर प्रशासन ने जिला में हिंदी नारा लेखन का ऑनलाइन कार्यक्रम भी करवाया गया था. जिस पर जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को व सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों को जिन्होंने अपने कार्यालय में हिंदी का प्रयोग कर काम किया है. उन सभी कार्यालयों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंःDC सिरमौर ने 2 अक्तूबर को बेसहारा पशु मुक्त दिवस मनाने का किया आह्वान

ABOUT THE AUTHOR

...view details