शिमला:हिमाचल प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (Himachal Pradesh Urban Development Authority) यानी हिमुडा (Himuda) के कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. हिमुडा के निदेशक मंडल ने कर्मचारियों व पेंशनर्स को संशोधित वेतनमान व पेंशन देने का फैसला लिया है. शिमला में हिमुडा के निदेशक मंडल की मीटिंग में ये फैसला लिया गया. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिमुडा कर्मियों से जुड़े कई और फैसले भी लिए गए.
निदेशक मंडल ने (Himuda Board of Directors) हिमुडा में लिपिक, स्टेनो टाइपिस्ट, कनिष्ठ अभियन्ता सिविल व इलेक्ट्रिकल, जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर व विधि सहायक के प्रारम्भिक भर्ती व प्रमोशन नियमों में संशोधन की भी मंजूरी प्रदान की. साथ ही टेक्निशियन व चालक के भर्ती नियमों में छूट व वरिष्ठ आशुलिपिक के एक पद के लिए सेवा मानदंड में छूट की अनुमति दी गई. यही नहीं, हिमुडा में लिपिक, स्टेनो टाइपिस्ट, कनिष्ठ अभियन्ता सिविल व इलेक्ट्रिकल, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी, स्टेनो टाइपिस्ट, कनिष्ठ प्रारूपकार सिविल, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर व विधि सहायक के 42 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने को स्वीकृति दी गई.