हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ननखड़ी में अग्निशमन केंद्र खोलने को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा मामला: कौल नेगी

हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी ने विकास खंड ननखड़ी के लटेड़ी गांव में हुई आगजनी घटना के बाद प्रभावित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने व उनका हाल जानने के लिए घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया.

Himcofed President Kaul Negi
हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी ने लटेड़ी गांव में हुई आगजनी घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया

By

Published : Apr 5, 2022, 4:24 PM IST

रामपुर बुशहर: हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी ने विकास खंड ननखड़ी के लटेड़ी गांव में हुई आगजनी घटना के बाद प्रभावित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने व उनका हाल जानने के लिए घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया. जिसमें उन्होंने लाखों का नुकसान होने का अनुमान बताया. उन्होंने प्रभावित परिवार के सदस्यों से मिलकर प्रशासन को निर्देश देकर अग्निपीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा फिलहाल प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दे दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी. अग्निपीड़ित अब बेघर हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि हम सरकार से शीघ्र ही प्रभावित परिवारों के लिए उचित मुवाअजा देने की मांग करेंगे. जिसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी ने लटेड़ी गांव में हुई आगजनी घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया

उन्होंने प्रभावित बेघर हुए परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताई. उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से इस अग्निकांड में कोई जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इस दुखद समय में हम सब पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए तत्पर हैं और शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलकर अग्निशमन केंद्र खोलने को लेकर अपनी बात रखेंगे. इस मौके पर अध्यक्ष हिमकोफेड के अलावा पंचायत समिति अध्यक्ष प्रीति मंगल, प्रधान ननखड़ी राजेश कुमार, पींकु खुद प्रधान अड्डू, भाजपा ग्राम केंद्र अध्यक्ष बाबू राम मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के खटीमा में धामी की हार की जांच हो सकती है तो हिमाचल के सुजानपुर में भी होनी चाहिए: धूमल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details