हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोवा घूमने गई हिमाचली महिला की होटल में हत्या, ब्वॉयफ्रेंड फरार - आंध्र प्रदेश

गोवा के अरपोरा स्तिथ एक होटल में हिमाचल से ब्वॉयफ्रेंड के साथ गोवा घूमने आई महिला की हत्या हुई है. घटना के बाद आरोपी ब्वॉयफ्रेंड फरार चल रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 29, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 9:21 AM IST

शिमला: उत्तरी गोवा के अरपोरा स्तिथ एक होटल में हिमाचल से ब्वॉयफ्रेंड के साथ गोवा घूमने आई महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान अलका सैनी निवासी ऊना के रुप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलका ने 20 अप्रैल को अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में चेकइन किया था. शनिवार को महिला के शव को होटल के कर्मचारी ने कमरे की साफ-सफाई के दौरान देखा, तो मृतका की गर्दन पर चाकू के निशान थे. शव को देखने के बाद कर्मचारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बामोबिल्‍म के गोवा मेडिकल कॉलेज में भेजा. घटना के बाद युवती का ब्वॉयफ्रेंड मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह ने खुले मंच से नकारा सुखराम का माफीनामा, बोले- पंडित ने उठाया गलत कदम, आश्रय को मेरा आशीर्वाद

पुलिस के अनुसार होटल के सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति कमरे से बाहर आते हुए देखे गए हैं. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर छानबीन शुरू कर दी है. इसके अलावा आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम को आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ रवाना किया है. दो आरोपियों में से एक आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details