हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने संभाला कार्यभार, कहा: एकजुट होकर करेंगे काम

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने प्रदेश कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश में एकजुट होकर काम करेगी. इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे.

हिमाचल कांग्रेस
हिमाचल कांग्रेस

By

Published : Dec 15, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 8:19 PM IST

शिमला: युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित की गई. बैठक में नवनियुक्त युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यवाहक अध्यक्ष यदुपति ठाकुर और उपाध्यक्ष अमित पठानिया ने कार्यभार संभाला. इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस सह प्रभारी दमन बाजवा भी मौजूद रहीं. बैठक में जहां आगामी पंचायत चुनावों को लेकर प्रदेश भर में युवा पंचायत सम्मेलन करने का फैसला किया गया, वहीं बेरोजगारी के खिलाफ सरकार के खिलाफ पदयात्रा शुरू करने और विधायकों और मंत्रियों का घेराव करने का ऐलान किया गया.

पीसीसी चीफ ने एकजुट होकर काम करने की अपील की

बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और दमन बाजवा ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की. खासकर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस विचारधारा वाले लोगों का समर्थन करने का निर्देश दिए गए. इस दौरान युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वे बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे.

वीडियो

युवा कांग्रेस एकजुट होकर करेगी काम

अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश में एकजुट होकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है. युवा कांग्रेस सब सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा सम्मेलन आयोजित करेगी और प्रदेश सरकार की विफलताओं को लोगों के समक्ष रखा जाएगा. इसके अलावा युवा कांग्रेस आगामी समय में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश भर में पदयात्रा करने का फैसला लिया है.

सरकार ने किया वादा पूरा नहीं किया

निगम भंडारी ने कहा कि सरकार ने हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी लोगों को नौकरी नहीं दे पाई है. प्रदेश में बेरोजगारी 20 लाख तक पहुंच गई है. इसको लेकर हर विधानसभा में बीजेपी विधायकों का युवा कांग्रेस घेराव करेगी और उनसे पूछा जाएगा कि चुनावों के समय जो वादा किया था वह क्यों नहीं पूरा किया गया. यही नही जरूरत पड़ी तो मंत्रियों और मुख्यमंत्री का घेराव करने से भी युवा कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें: PM किसान सम्मान निधि योजना को लेकर जीएस बाली ने सरकार को घेरा, कही ये बात

Last Updated : Dec 15, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details