शिमला:देश और प्रदेश की ज्ववलंत समस्याओं की थीम पर आधारित इंडियाज राइजिंग टेलेंट कांटेस्ट युवा कांग्रेस ने हिमाचल में रविवार को लॉन्च कर दिया है. रविवार को कांग्रेस कार्यालय (Congress Launches India Rising Talent Contest) राजीव भवन से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा और युवा कांग्रेस प्रभारी अमरप्रीत लाली ने इसको लांच किया. लांचिंग कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में होस्ट एम सी कर्म (कर्म खुराना) सोनिया मान एक्ट्रेस, गुरप्रीत रंधावा सिंगर, प्रीत जज सिंगर, बलराम राजपूत मिमिक्री आर्टिस्ट, एम टू पोएटिक रैपर ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को अपनी कला के जरिए उजागर किया.
हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि यह (Youth Congress start India Rising Talent) कांटेस्ट युवाओं के लिए अपनी निराशाओं को आशा में बदलने का एक मौका है. 15 साल से 35 साल की आयु वर्ग के युवा बेरोजगारी, मंहगाई, बिगड़ती कानून व्यस्था, भ्रष्टाचार जैसे देश के ज्वलंत मुद्दों से संबंधित एक मिनट का सांग, रैप, कविता, कॉमेडी, स्ट्रीट प्ले किसी एक विषय पर वीडियो तैयार कर व्हाट्सएप नबंर 88941-48893 पर भेज सकते हैं. युवा कांग्रेस पूरे देश में इस टेलेंट कांटेस्ट को आर्गेनाइज कर रही है.