शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस (himachal youth congress) ने लाठीचार्च मामले की न्यायिक जांच की मांग है. युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि सोमवार को बेरोजगारी, महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता (youth congress protest in shimla) विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
यदुपति ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को चौड़ा मैदान में रोक दिया. कार्यकर्ता वहां से बैरिकेडिंग पार कर विधानसभा के पास पहुंचे तो यहां पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और लात-मुक्के बरसाए. जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी सहित अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए, जबकि 30 के करीब कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर किया गया और उन पर मामले दर्ज किए गए.