शिमला:भारतीय सेना में हिमाचल के युवाओं का योगदान किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पहले परमवीर चक्र विजेता के साथ करगिल युद्ध में दो परमवीर हासिल करने वाले गबरुओं की धरती हिमाचल को अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) से कई लाभ होंगे. नशे के दलदल में फंस रही युवा पीढ़ी को अपना जीवन संवारने का एक मौका मिलेगा. साथ ही सेना में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को भी अवसर हासिल होंगे.
हिमाचल रेजिमेंट के लिए होता रहा प्रयास: हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकारें प्रदेश के लिए अलग से हिमाचल रेजिमेंट की स्थापना के लिए प्रयास करती रही है. सेना में अधिक से अधिक भर्ती कोटा हासिल करने के लिए हर राज्य प्रयास करता है. देश की सेना में शानदार योगदान को देखते हुए हिमाचल सरकार ने कई बार विधानसभा में प्रस्ताव पास किया कि हिमाचल के लिए अलग से सेना की रेजिमेंट स्थापित की जाए. यदि ये संभव नहीं है तो हिमालयी राज्यों को मिलाकर हिमालयन रेजिमेंट की स्थापना की जाए. इसका लाभ ये होगा कि हिमाचल के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा.
हिमाचल के युवाओं को होगा फायदा:फिलहाल, अब केंद्र सरकार ने सेना में अग्निपथ योजना का ऐलान किया है. इससे हिमाचल के युवाओं को भी लाभ मिलेगा. राज्य सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार इस योजना से हिमाचल को कई लाभ होंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं को सेना में सेवा देने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे. सेना में अफसर कैडर की नियमित भर्ती के अलावा अग्निवीर बनने का भी मौका युवाओं के सामने होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस योजना का स्वागत किया है.
युवाओं की दिशा को उर्जा मिलेगी:वहीं, मीडिया कर्मी नवनीत शर्मा का कहना है कि युवाओं की उर्जा को दिशा देने के नजरिए से ये फैसला बेहतर है. हिमाचल में नशे की प्रवृति बढ़ रही है. ऐसे में युवाओं को अपनी उर्जा के लिए मंच मिलेगा. देश की सेवा के लिए भावना जगेगी. हिमाचल में वैसे भी हर गांव से कई युवा सेना में हैं. सेना में भर्ती के लिए अवसर भी अधिक होंगे. करगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर के अनुसार केंद्र सरकार व सेना के टॉप ब्रेन ने सोच-समझकर और गहन चिंतन के साथ अग्निपथ योजना का ऐलान किया है. ये युवाओं के लिए सुनहरी अवसर की तरह हैं.
रकम से मिलेगा फायदा: सैनिक कल्याण विभाग मंत्री महेंद्र ठाकुर के अनुसार चार साल के बाद अग्निवीर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अलावा राज्य सरकारों और पीएसयू में भी नौकरी के अवसर हासिल कर सकते हैं. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर का कहना है कि युवाओं के लिए ये योजना क्रांतिकारी साबित होगी. हिमाचल के लिए इसके कई लाभ हैं. चार साल की सेवा के दौरान युवा अपने वेतन से यदि पांच लाख रुपए की सेविंग करता है और सेवा से विराम पाने के बाद उसे करीब 12 लाख रुपए मिलेंगे. ये रकम आगे के भविष्य के लिए फलदायी होगी.