शिमला:प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. हिमाचल में सात अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि के साथ ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की चेतवानी मौसम विभाग ने जारी की है. इसको लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में ऊपरी इलाको में दस अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि मैदानी इलाको में 9 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सात अप्रैल से मौसम खराब होगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है जबकि ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी भी हो सकती है. प्रदेश में दस अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. जिससे तापमान में भी कमी आएगी.