शिमला: हिमाचल में अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने (himachal weather forecast) का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में 26 दिसंबर को ताजा बर्फबारी के बाद से शीतलहर का प्रकोप जारी है. हालांकि, बीते दो दिन से सूबे में धूप खिली है, लेकिन ठंड से ठिठुरन बढ़ी है. आलम यह है कि पूरे हिमाचल में पारा 25 डिग्री से नीचे है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा.
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, कांगड़ा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.