हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का (himachal weather forecast) पूर्वानुमान है. हालांकि मंगलवार को ऊपरी इलाकों में बर्फबारी-बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है, लेकिन अन्य जगह मौसम साफ रहने के आसार हैं. भले ही प्रदेश में मौसम साफ बना हो, लेकिन ठंड काफी ज्यादा है ( Cold wave in himachal) जिस कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.

Himachal weather update
हिमाचल मौसम की जानकारी

By

Published : Dec 28, 2021, 12:22 PM IST

शिमला: हिमाचल में अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने (himachal weather forecast) का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में 26 दिसंबर को ताजा बर्फबारी के बाद से शीतलहर का प्रकोप जारी है. हालांकि, बीते दो दिन से सूबे में धूप खिली है, लेकिन ठंड से ठिठुरन बढ़ी है. आलम यह है कि पूरे हिमाचल में पारा 25 डिग्री से नीचे है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा.

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में सबसे अधिक तामपान ऊना जिले में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, कांगड़ा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

गौर हो कि प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की (himachal weather forecast) चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. जिस कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सड़कों पर कोहरा जमने लगा है. कई क्षेत्रों में तो पेयजल के (Water tap freeze in himachal) पाइप भी जम गए हैं. जगह-जगह से बिजली के बाधित होने और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिल रही है.

ये भी पढ़ें : 28 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details