शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है. इस दौरान कोई अलर्ट नहीं रहेगा और (Himachal weather update) कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हो सकती है. हालांकि 15 सितंबर से फिर से मौसम करवट बदलेगा और दो दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रविवार को शिमला सहित कई (Rain in Himachal) हिस्सों में जम कर बारिश हुई. वहीं, सोमवार को सुबह में आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे मौसम भी ठंडा हो गया है. मौसम वैज्ञानिक संदीप का कहना है कि हिमाचल में अब 14 सितंबर तक मौसम लगभग साफ बना रहेगा. हालांकि इस बीच प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती हैं. वहीं, 15 सितंबर के बाद मौसम फिर करवट बदलेगा. 15 सितंबर को प्रदेश में फिर से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को हिमाचल के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है और सोमवार को कुछ एक स्थानों पर ही बारिश की संभावना है. प्रदेश में फिलहाल मानसून सक्रिय रहेगा.