शिमला:पहाड़ों पर मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली (snowfall in Shimla) है. राजधानी शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पर्यटन नगरी कुफरी में जम कर बर्फबारी (snowfall in Shimla) हो रही है. जबकि शिमला में हल्के बर्फ के फाहे कुछ समय के लिए गिरे जिससे पर्यटक झूम उठे. हालांकि कुछ देर बाद बर्फ का गिरना बंद हो गया.
जिस दाैरान शिमला में बर्फ के फाहे गिरे उस समय रिज मैदान पर पर्यटक खुशी से झूम उठे. पर्यटक क्रिसमस पर बर्फबारी की आस लिए शिमला घूमने आए थे, लेकिन क्रिसमस पर मौसम साफ बना रहा. जिससे पर्यटक निराश भी हुए, लेकिन रविवार सुबह से ही आसमान में बादल उमड़े हुए थे और दोपहर बाद बर्फबारी (snowfall in Shimla) शुरू हुई. जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे.