हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Weather Update: शिमला में हुई राहत की बारिश, ठंडी हवाओं के चलने से Cool-Cool हुआ मौसम - हिमाचल में बारिश

पहाड़ों की रानी शिमला में देर शाम मौसम ने अचानक करवट (Rain in Shimla ) बदली और शिमला में बारिश की बौछारें हुई. इससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है. बता दें कि राजधानी शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर समेत कई क्षेत्रों में बादल बरसे हैं. कुछ क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश के आसार हैं.

Himachal Weather Update
शिमला में बारिश

By

Published : Jun 11, 2022, 10:12 PM IST

शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला में देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और शिमला में बारिश की बौछारें हुई. इससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है. शनिवार को दिन भर हालांकि मौसम साफ बना हुआ था (Rain in Shimla ) और दिन में पारा 28 डिग्री तक पहुंच गया था जिस कारण गर्मी से हाल बेहाल थे. बाहरी राज्यों से गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक काफी तादात में शिमला पहुचे थे लेकिन यहां भी राहत नहीं मिल रही थी. वहीं शाम 7 बजे मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घण्टे तक बारिश होती रही.

बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरवाट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश होने से शहर में मौसम काफी ठंडा हो गया है और पर्यटक भी ठंडे मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में अगले दो दिन गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान आंधी- तूफान चलने की भी आशंका है. प्रदेश के 10 जिलों में खराब मौसम के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि राजधानी शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर समेत कई क्षेत्रों में बादल बरसे हैं. कुछ क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश के आसार हैं.

पहाड़ी क्षेत्रों में 13 व 14 जून को मौसम खराब रहेगा, जबकि मैदानी (Himachal Weather Update) भागों में धूप खिलने की आशंका हैं. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि शनिवार को देर शाम शिमला सहित कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. शनिवार को शिमला में तापमान 28.3 पहुंच गया था.

रिज मैदान पर फटा तिरंगा झंडा:राजधानी शिमला में देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाएं चलने लगी. जिसके चलते शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 100 फुट ऊंचाई पर लगाया गया तिरंगा झंडा भी फट गया. खबर लिखे जाने तक नगर निगम द्वारा झंडे को बदला नहीं गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details