शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश का दौर शुरू हो गया है. शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए थे और शाम के समय झमाझम बारिश शुरू हो गई.
बता दें कि करीब आधे घंटे तक बारिश का (Himachal Weather Update) दौर जारी रहा. बारिश होने से तापमान में भी कमी आई है और गर्मी से राहत मिली है. बारिश के चलते शिमला में मौसम सुहावना बन गया है. प्रदेश में 19 जून तक मौसम खराब रहेगा और वीरवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
बारिश होने से जहां किसान बागवान राहत (Rain in Himachal) की सांस ले रहे हैं. वहीं, पेयजल स्त्रोत में भी पानी के स्तर बढ़ने की उम्मीद है. बारिश न होने से प्रदेश भर में पेयजल स्रोत सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं और प्रदेश के कई क्षेत्रों में पानी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में बारिश होती है तो लोगों को पानी की किल्लत से भी छुटकारा मिलेगा.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने (Weather in Himachal Pradesh) कहा कि प्रदेश में 19 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने और ओलावृष्टि होने की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि बुधवार को शिमला सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. बारिश होने से तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. वीरवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.