Himachal Weather Update: अब 25 अप्रैल से मौसम बदलेगा करवट, कई हिस्सों में बारिश की संभावना - Weather Forecast in Himachal
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 25 और 26 अप्रैल को दोबारा मौसम खराब (Himachal Weather Update) होने की संभावना है. वीरवार रात को मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई.
शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी (Weather Forecast in Himachal) अलर्ट बेअसर दिखा. शुक्रवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. विभाग की ओर से बारिश और तेज हवाओं के चलने को लेकर येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अधिकतर हिस्सों में धूप खिली रही.
बीती रात लाहौल स्पीति की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है. शुक्रवार को (Himachal Weather Update) राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही. हालांकि ठंडी हवाएं दिन भर चलती रहीं जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की आशंका जताई है. जबकि कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. रविवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.
वहीं, 25 और 26 अप्रैल को दोबारा मौसम खराब होने की संभावना है. 25 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हो रहा है, जिससे कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि (Himachal Weather Update) प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश और लाहौल स्पीति के ऊपरी हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई है. उन्होंने कहा कि शनिवार को कुछ एक स्थानों पर ही मौसम खराब बना रहेगा, जबकि अधिकतर हिस्सों में धूप खिली रहेगी. वहीं, 25 अप्रैल से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और उसका असर 2 दिन तक का रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में मध्यम बारिश, पंजाब और हरियाणा में हल्कि बूंदाबांदी की संभावना