हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मौसम: दिन में ही अंधेरे में डूबी राजधानी, शिमला में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि - hailstorm in shimla

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मंगलवार को सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई. वहीं, बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी जमकर (hailstorm in shimla) ओलावृष्टि हुई है.

heavy rainfall and hailstorm in shimla
हिमाचल में मौसम

By

Published : May 3, 2022, 5:34 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मंगलवार को सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई. वहीं, बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी जमकर ओलावृष्टि हुई है. कई वर्षों के बाद शिमला शहर में ऐसी ओलावृष्टि देखने को मिली है. बता दें कि (heavy rainfall and hailstorm in shimla) शिमला शहर में तीन बजे ही अंधेरा छा गया. एकाएक शुरू हुई बारिश के चलते रिज मैदान पर घूम रहे पर्यटक भी भागते हुए नजर आए.

खबर लिखे जाने तक शिमला में बारिश का दौर अभी भी जारी है. शिमला के अलावा चंबा, मंडी, कुल्लू सहित ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. कई जगह तो बारिश से काफी नुकसान भी हुआ है. शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में हुई ओलावृष्टि से सेब के पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है और आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना भी है.

शिमला में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि

गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से (weather forecast himachal) आज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश में मौसम ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में भी काफी गिरावट आई है. वहीं, बारिश होने से लोगों को भले ही गर्मी से राहत मिली हो लेकिन किसानों और बागवानों की चिंताए बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश, पठानकोट-NH पर वाहनों की आवाजाही बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details