शिमला: हिमाचल में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 23 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना (Himachal Weather Forecast ) मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों बारिश होगी. विभाग की ओर से 21 से 23 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान निचले क्षेत्रों में धुंध छाए रहने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
हालांकि मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा और धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. लेकिन बुधवार से मौसम फिर से करवट बदलेगा, (Rain and snowfall in Himachal) जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है. प्रदेश में 18 जनवरी से दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और 23 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. साथ ही निचले हिस्सों में धुंध पड़ सकती है, जिससे विजिबिलिटी भी कम होगी.
बता दें की बीते दिनों प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू में जमकर बर्फबारी हुई थी और अभी तक भी कई क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं. ऐसे में अब दोबारा से विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें (Problems due snowfall in Himachal) और भी बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: श्री नैना देवी में धुंध में लिपटे पहाड़ों का नजारा पर्यटकों को कर रहा आकर्षित