हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Weather Forecast: 23 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट - himachal weather news

मौसम विभाग शिमला ने 23 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की (Himachal Weather Forecast) संभावना जताई है. 21 से 23 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. प्रदेश के कई इलाकों में (Rain and snowfall in Himachal) हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. कई इलाकों में संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है, तो कहीं बिजली सप्लाई ठप है.

Himachal Weather Forecast
हिमाचल में मौसम

By

Published : Jan 18, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:35 PM IST

शिमला: हिमाचल में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 23 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना (Himachal Weather Forecast ) मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों बारिश होगी. विभाग की ओर से 21 से 23 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान निचले क्षेत्रों में धुंध छाए रहने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

हालांकि मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा और धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. लेकिन बुधवार से मौसम फिर से करवट बदलेगा, (Rain and snowfall in Himachal) जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

हिमाचल मौसम अपडेट

मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है. प्रदेश में 18 जनवरी से दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और 23 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. साथ ही निचले हिस्सों में धुंध पड़ सकती है, जिससे विजिबिलिटी भी कम होगी.

बता दें की बीते दिनों प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू में जमकर बर्फबारी हुई थी और अभी तक भी कई क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं. ऐसे में अब दोबारा से विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें (Problems due snowfall in Himachal) और भी बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: श्री नैना देवी में धुंध में लिपटे पहाड़ों का नजारा पर्यटकों को कर रहा आकर्षित

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details