हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में आज होली पर मेहरबान रहेगा मौसम, 11 मार्च से फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतवानी - शिमला मौसम

प्रदेश में आज मंगलवार को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ रहेगा जबकि ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, हिमाचल में 11 मार्च से 15 मार्च तक भारी बारिश और ओलावर्ष्टि के आसार हैं.

himachal weather cool today
himachal weather cool today

By

Published : Mar 10, 2020, 2:31 AM IST

शिमलाः हिमाचल में आज होली पर मौसम मेहरबान रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ रहेगा जबकि ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

हिमाचल में 11 मार्च से 15 मार्च तक भारी बारिश और ओलावर्ष्टि के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से 11 मार्च को शिमला, चम्बा, सोलन, कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जबकि 12 मार्च को भारी बारिश और ओलावर्ष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने की संभावना भी जताई गई है.

वीडियो.

वहीं, सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी की गई. शिमला में तापमान 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि केलांग, मनाली में अभी भी तापमान माईनस में चल रहा है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा जबकि बुधवार से फिर मौसम करवट बदलेगा और 15 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा.

ये भी पढ़ें-Exclusive: मानव भारती यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियों का मास्टर माइंड है राणा, महिला मित्रों के माध्यम से बेची बोगस डिग्रियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details