शिमला:वीरवार कोहिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से सदन (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की हुई. विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस विधायकों ने सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है. कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, हर तबका सड़कों पर है. ये सरकार महंगाई कम करने के नाम पर सत्ता में (No confidence motion against HP Govt) आई थी, जबकि इस सरकार के आने के बाद ही महंगाई आसमान छू रही है.
राजेंद्र राणा बोले- 2 महीने बाद जयराम सरकार की छुट्टी: वहीं, कांग्रेस का आरोप ये भी है कि इस सरकार ने नौजवानों के साथ धोखा किया है. पुलिस भर्ती में पेपर लीक हुआ और अग्निपथ के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री जैसा बड़ा (Himachal Congress target BJP) फर्जीवाड़ा प्रदेश में हुआ है, इसको लेकर सदन में चर्चा करना विपक्ष का अधिकार है. 23 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे और इसे नियमों के तहत लाया गया है. इससे सरकार पूरी तरह से घिरने वाली है. इस सरकार के दो महीने बचे हैं और सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया. 2 महीने की सरकार है उसके बाद छुट्टी होने वाली है.
विधायक विनय कुमार का निशाना- बीजेपी ने जनता से किया खिलवाड़:वहीं, कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. विधानसभा में हेडकाउंट किए गए और 23 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बौखला गई है और पूरी तरह से फेल हो गई है. सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर हर रोज कर्मचारी और आम जनता प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के हालात इसी बात से समझे जा सकते हैं कि लोगों को यहां पर धरना प्रदर्शन के लिए आना पड़ रहा है.