हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही कल यानी गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित - हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र
16:57 August 10
शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है. चार दिवसीय सत्र का आज पहला दिन था. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने काफी नारेबाजी की. सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.
16:38 August 10
सीएम जयराम ठाकुर गुरुवार को 3 बजे चर्चा का उत्तर देंगे
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 3 बजे चर्चा का उत्तर देंगे. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने कहा कि गुरुवार 11 अगस्त को प्रश्नकाल स्थगित रहेगा. नियम 62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी. काठगढ़ के मंदिर के पास बने टोल बैरियर को शिफ्ट करने की मांग पर चर्चा हो रही है.
16:16 August 10
अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को होगी चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने विपक्ष के प्रस्ताव को पढ़ने के बाद काउंट वोटिंग शुरू की. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 सदस्य खड़े हुए. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. कल यानी गुरुवार को सदन में इस पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद सीएम जयराम ठाकुर सदन में जवाब देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने चर्चा पर केवल 4 घंटे देने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि 8 से 10 घंटे तक चर्चा का समय दिया जाए.
16:09 August 10
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने की मांग रखी
विधानसभा की कार्रवाई फिर शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष ने नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने की मांग रखी है. सदन में अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बोलना शुरू किया है. सदन में सीएम ने कहा कि हम विपक्ष के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं कर रहे हैं. हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ 45 हमारे पक्ष में पड़े हैं. कांग्रेस का एक वोट गायब है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, हमारी संख्या विपक्ष की संख्या से दोगुनी है. सीएम ने कहा कि, सदन को मछली बाजार बना दिया गया है. विपक्ष में प्रतिस्पर्धा लगी है वो बोल रहे हैं मुझे भी बोलना है.
15:33 August 10
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि, सुबह विपक्ष के सदस्यों ने नियम 278 के तहत अविश्वास प्रस्ताव की सूचना मिली. मैं इस प्रस्ताव पर विनिश्चित यानी निर्णय दूंगा. हालांकि विपक्ष के सदस्य सदन में खड़े होकर शोर शराबा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
अब सत्ता पक्ष के सदस्य भी टेबल बजाकर विपक्ष को जवाब दे रहे हैं. विपिन परमार कहा कि उन्होंने निर्णय दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में रैलियों वाली भाषा का प्रयोग न करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अविश्वास प्रस्ताव पर व्यवस्था दूंगा. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 3 बजकर 45 मिनट तक स्थगित कर दी गई है.
15:25 August 10
सदन में विपक्ष का हंगामा
सदन में कुछ वक्तव्य देने के लिए नेता प्रतिक्ष ने हाथ उठाया. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के इनकार करने के बावजूद मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नियम 278 के तहत अविश्वास प्रस्ताव दिया है. जिसके बाद सदन में शोर शराबा शुरू हो गया है. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कागज लहराया. उनके साथ अन्य विपक्षी सदस्य भी कागज लहर रहे हैं.
विपक्ष के हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भरद्वाज भी सदन में खड़े हुए. हालांकि विपक्ष के सदस्य लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर नारे लगा रहे हैं. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सदस्यों से बैठने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष के नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
15:25 August 10
विपिन सिंह परमार सदन में व्यक्त कर रहे हैं शोक
विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सदन में शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस दौरान विपान सिंह परमार ने दिवंगत सदस्यों की स्मृतियों को साझा कर रहे हैं.
14:54 August 10
पंडित सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा ने सदन में शोक व्यक्त किया
पंडित सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा ने कहा कि इंसान हमेशा नहीं आता एक दिन तो जाना ही है. लेकिन जब ऐसे व्यक्ति का जाना होता है जो घर का सबसे बड़ा हो और मार्ग दर्शक हो तो एक खालीपन आ जाता है. अनिल शर्मा ने कहा कि जब इंसान का समय आता है तो डर लगता है. अनिल शर्मा ने कहा कि उस समय मैंने सीएम से बात की तो उन्होंने हेलीकॉप्टर दिया. 1984 में पंडित सुखराम को कहा गया कि आपको केंद्र में जाना है. तो वो दिल्ली चले गए. मुझे पूछा गया तो मैंने कहा कि मुझे राजनीति का शौक नहीं था तो मैंने मना कर दिया. उस समय गांव के व्यक्ति को टिकट दिया और विधानसभा पहुंचाया.
अनिल शर्मा ने कहा कि 1993 में चुनाव से 2 दिन पहले चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि राजनेताओं के बच्चों पर किस प्रकार का दबाव होता है. जब चुनाव लड़ने गया तो विरोध होता है. मेरे दो गुरु रहे एक वीरभद्र सिंह और दूसरे मेरे पिता. उन्होंने कहा कि पावर मिलती है, तो लोगों के लिए काम करो. इसलिए सदन में पंडित सुखराम की बात कर रहा हूं. जब सुखराम पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर थे, तो मंडी से शिमला तक 2 दिन का समय लगता था. 1998 में जब हम घर बैठे तो पंडित सुखराम ने फिर हौसला बढ़ाया और लोगों ने समर्थन दिया.
इसके साथ ही अनिल शर्मा ने सदन में कहा कि, जब मैं भाजपा में शामिल हुआ तो पंडित सुखराम को पता नहीं था. मुझे इस बात की खुशी है कि पंडित सुखराम अंत में जब गए तो एक कांग्रेस नेता के रूप में गए. अनिल शर्मा ने कहा कि पंडित सुखराम 3 बजे उठकर योगा करते थे.
14:25 August 10
भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू
भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. सदन में सदस्य फिर से शोक उद्गार व्यक्त कर रहे हैं. विधायक राकेश जम्वाल और बलवीर चौधरी ने शक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं के योगदान को याद किया.
13:10 August 10
सदन की कार्यवाही कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन का कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित है. इससे पहले सदन में नाहन से विधायक राजीव बिंदल, कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, कांग्रेस विधायक धनीराम शांडिल, विनय कुमार, रोहित ठाकुर और राकेश सिंघा ने भी शोक उद्गार व्यक्त किए.
12:23 August 10
सदन में रेश भारद्वाज ने शोक उद्गार व्यक्त किया
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जब वह राज्यसभा सदस्य थे उस समय पंडित सुखराम कभी-कभी संसद के सेंट्रल हॉल आया करते थे तो उनसे मिलने बड़े-बड़े नेता उठकर जाते थे. इसके अलावा देश के बड़े-बड़े पत्रकार भी उनसे मिलते थे. उस समय हमें गर्व होता था कि हिमाचल का कोई नेता ऐसा भी है जिससे मिलने के लिए बड़े-बड़े नेता और राष्ट्रीय स्तर के लोग उठ-उठकर उनसे मिलते हैं.
प्रवीण शर्मा को याद करते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रवीण शर्मा एबीवीपी के समय से ही उनके परम मित्र रहे. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा में भी जब सुरेश भारद्वाज अध्यक्ष तो प्रवीण शर्मा महासचिव थे. उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा एक बार विधायक रहे, लेकिन जो विकास कार्य उन्होंने उस एक टर्म में किया उतना शायद ही किसी अन्य विधायक ने किया हो.
12:10 August 10
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सदन में पंडित सुखराम को किया याद
कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंडित सुखराम को याद करते हुए कहा कि वह छात्र जीवन से ही पंडित सुखराम से जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के लिए पंडित सुखराम को हमेशा याद किया जाएगा. प्रदेश में उस समय हिमाचल में बेहद सस्ते दाम पर पीसीओ उपलब्ध करवाए. इसके अलावा प्रदेश की राजनीति में भी उनका अहम योगदान रहा है.
11:53 August 10
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने व्यक्त किया शोक उद्गार
सदन में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने शोक उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित सुखराम जननायक रहे हैं. वह धरातल से जुड़े हुए नेता थे. उनको गरीबी का एहसास रहा है. कोटली का क्षेत्र जहां से सुखराम संबंध रखते थे वह क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ था, लेकिन सुखराम ने वहां तेज गति से विकास किया. महेंद्र सिंह ने कहा कि सुखराम ने पहला चुनाव निर्दलीय लड़ा था. इसके साथ ही महेंद्र सिंह ने सुखराम से पहली मुलाकात का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि 1993 में मुझे सुखराम ने ही कांग्रेस में शामिल किया था. जब कांग्रेस के प्रदेश की राजनीति में दो धड़े हो गए तो पंडित सुखराम के नेतृत्व में 22 विधायक नरसिम्हा राव तक गए थे. महेंद्र सिंह ने हिमाचल विकास कांग्रेस के गठन का जिक्र भी किया. 24 मार्च 1998 को भाजपा और हिमाचल विकास कांग्रेस के गठबंधन से सरकार बनी.
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा पंडित सुखराम ने दूर संचार मंत्री बनते ही यह जिक्र किया था कि देश के लिए एक ऐसा फोन लाएंगे जो जेब में डाला जा सकेगा. कहीं से भी फोन किया जा सकेगा.
11:41 August 10
सदन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शोक उद्गार व्यक्त किया
सदन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पंडित सुखराम के देहांत पर शोक उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका योगदान नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे 8 बार विधायक रहे और केंद्र में मंत्री रहे. संचार क्रांति के वे अग्रदूत थे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें राजनीति का चाणक्य कहा जाता है, उनके निधन से हिमाचल में शून्य पैदा हुआ है. उन्होंने प्रदेश की राजनीति में तीसरा विकल्प सफलता से दिया. हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर धनीराम शांडिल शिमला से सांसद रहे, ये सुखराम के व्यक्तित्व का ही करिश्मा था.
वहीं, सदन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रवीण शर्मा के निधन पर शोक उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी छवि मजबूत नेता की थी. विकास को लेकर वे सजग थे. उन्होंने ऊना जिले के लिए बहुत काम किया. इसके साथ ही मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीति में आने के लिए उन्होंने मुझे प्रेरित किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, जब मैं पत्रकार था दिल्ली में तो उन्होंने मुझे कहा कि राजनीति में आ जाओ. इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री ने करसोग के विधायक मस्तराम के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वे शानदार नेता थे. वे उच्च शिक्षित थे, हम उन्हें याद करते हैं.
11:27 August 10
जयराम ठाकुर ने मस्तराम को याद किया
सीएम ने पूर्व विधायक मस्तराम के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने बीएससी बीएड तक कि पढ़ाई की थी. सीएम ने मस्तराम को याद करते हुए उनके सामाजिक कार्यों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि मस्तराम उनके पड़ोस की विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते थे. इस नाते उनसे नजदीकी संबंध रहे. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी करसोग गए उनसे मिलना होता था.
11:24 August 10
रूप सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रूप सिंह चौहान के निधन पर भी शोक व्यक्त किया.
11:19 August 10
सुखराम की इच्छा सीएम बनने की थी
सीएम ने कहा कि सुखराम की इच्छा सीएम बनने की थी, और इस इच्छा का उन्होंने सार्वजनिक रूप से प्रकटीकरण भी किया. सीएम ने सुखराम की तरफ से अलग दल बनाने का जिक्र भी किया.
11:18 August 10
संचार क्रांति के लिए सुखराम को याद किया जाएगा.
सीएम जयराम ने कहा कि सुखराम ने प्रदेश व देश की राजनीति में अलग मुकाम बनाया. वे केंद्र में मंत्री रहे, संचार क्रांति के लिए वे याद किये जाते रहेंगे.
11:14 August 10
काली पट्टी बांधकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
काली पट्टी बांधकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
11:13 August 10
सीएम ने कहा कि इस सदन के सदस्य रहे चार नेता हमारे बीच अब नहीं हैं
सीएम ने कहा कि इस सदन के सदस्य रहे चार नेता हमारे बीच अब नहीं हैं
11:06 August 10
परमार ने कहा कि इस विधानसभा का ये आखिरी सत्र है
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस विधानसभा का ये आखिरी सत्र है. स्पीकर ने सभी से नियमों के तहत विषय उठाने का आग्रह किया.
11:03 August 10
सीएम जयराम ठाकुर सदन में पहुंचे
सीएम जयराम ठाकुर सदन में पहुंच गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सभी सदस्यों का आभार जताया.
10:24 August 10
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव के लिए 22 सदस्यों ने सदन में नोटिस दिया है.
शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र (Himachal assembly monsoon session) आज से शुरू हो रहा है. सदन की कार्यवाही कुछ देर में शुरू होगी, लेकिन विपक्ष की तरफ से सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव के लिए 22 सदस्यों ने सदन में नोटिस दिया है.