शिमलाः कोविड-19 संकट के बीच हिमाचल में सोमवार से यूजी के अंतिम सेमेस्टर छह के लिए परीक्षाएं शुरू होने जा रहीं हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गईं हैं. प्रदेश के 153 परीक्षा केंद्रों में करीब 37 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे.
विश्वविद्यालय का कहना है कि एमएचआरडी की ओर से तय की गई एसओपी को पूरा करते हुए परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से लेकर उनके सीटिंग प्लान भी नए तरीके से बनाया गया है.
केंद्र में स्टाफ के लिए गलव्ज और मास्क का प्रबंध किया गया है. साथ ही थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी, उसके बाद ही छात्रों को प्रवेश परीक्षा केंद्र में दिया जाएगा.