शिमलाः हिमाचल पर्यटन विभाग प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर '50 साल के रंग पर्यटन के संग' शीर्षक से एक ऑनलाइन कैंपेन का आयोजन कर रहा है. कैंपन का उद्देश्य साल 1971 से आज तक हिमाचल में पर्यटन के क्षेत्र में हुए विकास व उन्नति को दर्शाना है.
इस अभियान के तहत आम लोगों से पर्यटन क्षेत्र में हुए विकास को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं. अभियान का आयोजन हिमाचल डॉट माईगॉव डॉट इन पोर्टल पर किया जा रहा है. पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव देवेश कुमार ने बताया कि हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र में विकास व प्रगति को लेकर आमजन अपने सुझाव दे सकते हैं. साथ ही पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिला है, इस बारे में बता सकते हैं.
इसे किसी आकर्षक फोटो जैसे प्रदेश के किसी भी पर्यटन स्थल के पुराने अथवा नए यादगार रंगीन या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के जरिये भी दर्शाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में भाग लेने वाले प्रतिभागी पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश के सौंदर्य को दर्शाते या धरोहर, झीलें इत्यादि के यादगार फोटो ऑनलाइन भेज सकते हैं. इसके आलावा, आम जनता हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में हुई प्रगति व विकास के बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव भी भेज सकते हैं, जिन्हें सौ शब्दों में लिखन होगा.
देवेश कुमार ने कहा कि आकर्षक यादगार फोटो भेजने वाले प्रतिभागी को पर्यटन विभाग पुरस्कृत करेगा. विभाग 50 यादगार छायाचित्रों के लिए 50 प्रतिभागियों को चुनेगा और प्रत्येक को दो-दो हजार रुपए की राशि बतौर इनाम देगा. चुने गए 50 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे. आकर्षक यादगार फोटो और सुझाव, प्रदेश सरकार के पोर्टल हिमाचल डॉट माईगॉव डॉट इन पर भेजने होंगे. इसमें प्रतिभागी को अपना नाम-पता, फोन नंबर, ई-मेल बताना होगा.