शिमलाःहिमाचल में कोरोना वायरस से पर्यटन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस बार समर सीजन में एक भी पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए नहीं आया. यही सीजन है जब प्रदेश में पर्यटकों की सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है.
वहीं, पयर्टकों के ना आने से प्रदेश को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पर्यटन विभाग प्लान तैयार कर रहा है. कोरोना वायरस के बाद बदले हालातों हिमाचल में पर्यटन को पटरी पर वापस लाने के लिए विभाग कार्यरत है. इसके लिए पर्यटन विभाग हिमाचल सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसमें एक और जहां होटल के कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग का प्रावधान किया जाएगा तो वहीं एसओपी के नियम पालन किए जाएंगे.
कोविड-19 से प्रदेश में पर्यटन प्रभावित
पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने बताया कि कोविड-19 के कारण प्रदेश में पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हिमाचल में पर्यटन से 7.3 फ़ीसदी जीडीपी सरकार को मिल रही है. ऐसे में जरूरी है कि पर्यटन को पटरी पर जल्द से जल्द से लाया जाएगा.
एमएचए की गाइडलाइंस का होगा पालन
उन्होंने कहा कि अभी जब तक लॉकडाउन और कोरोना का संकट जारी है तब तक पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को शुरू नहीं किया जा सकता है. एमएचए की जो गाइडलाइंस है, उसका पालन करना होगा. लेकिन स्थिति सामान्य होने से पहले ही विभाग अपनी तैयारी पूरी रखेगा ताकि सब सामान्य होने पर पर्यटकों की आवाजाही प्रदेश में हो सके.
सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा प्लान तैयार
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मिलकर आगे के प्लान तैयार किए जा रहे है. प्रमोशनल पर इंटरनल एक्टिविटी इस लॉकडाउन के समय में की जा रही है और समय आने पर उसे फील्ड में उतारा जाएगा.